हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक्साइज विभाग की कार्रवाई, बिना बिल के ज्वेलरी ले जा रहे कारोबारी से वसूला जुर्माना - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

पंडोगा बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक बार बड़ी कार्रवाई की है. बिना बिल के सोना ले जा रहे व्यापारी से करीब 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

Excise department fines goldsmith
आबकारी एवं कराधान विभाग

By

Published : Nov 23, 2020, 10:30 AM IST

ऊना: जिला ऊना के पंडोगा बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक बार बड़ी कार्रवाई की है. बिना बिल के सोना ले जा रहे व्यापारी से करीब 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. विभाग ने इससे पूर्व भी इसी बैरियर पर बिना बिल ले जाते हुए कई बार सोने के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पंडोगा बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पंजाब से आ रही एक गाड़ी में सोने के आभूषण बरामद किए गए. इसमें 160 ग्राम सोने के आभूषण थे. मौके पर मौजूद अधिकारी ने कार में बैठे लोगों से जब उनसे संबंधित बिल एवं कागजात दिखाने को कहा तो वे उसमें असमर्थ रहे.

अधिकारियों ने सोने के जेवरात का वजन किया, जिसमें 7,84,000 रुपये की कीमत के 160 ग्राम सोने के जेवरात थे. विभागीय टीम ने उस व्यापारी से उन जेवरात पर 47040 रुपये जुर्माना लगाया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के सहायक आयुक्त शाहदेव कटोच ने लोगों और व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह सोना, चांदी सहित अन्य सामान की बिना बिल के खरीददारी न करें.

राज्य कर एवं आबकारी ऊना के सहायक आयुक्त शाहदेव कटोच ने कहा कि उनके विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटी हुई है. पंडोगा बैरियर पर पंजाब की ओर से सोने-चांदी के बिना बिल के आभूषण लाने का बीते कुछ महीनों में ही यह 11वां मामला है. इनके तहत अब तक लगभग साढ़े 8 लाख रुपये बतौर जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाए जा चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखी जाए.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details