ऊना:जिला ऊना मुख्यालय स्थित पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को विभाग की तरफ से सैनिक सम्मेलन (ex servicemen conference in Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मेले में आए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को निदेशक ने सुना और उन्हें सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किया. इस मौके पर जिला के दूरदराज क्षेत्रों से पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मेले में पहुंचे थे.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने रक्षा पेंशन संवितरण समेत अन्य प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने कहा है कि विभाग द्वारा सैनिक सम्मेलनों का आयोजन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के समस्याओं को जानने और उनका निदान करने के लिए किया जाता है.