हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना की राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे पूर्व CM वीरभद्र, बोले- प्रदेश की चारों सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत - पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की अधिकतर सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव प्रचार में कांग्रेस देरी से उतरी है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

राधा-कृष्ण मंदिर संस्थापक बाबा बालजी महाराज से मुलाकात करते वीरभद्र सिंह.

By

Published : Apr 19, 2019, 10:33 AM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने ऊना दौरे के दौरान गुरुवार की देर रात राधा कृष्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां माथा टेकने के बाद वीरभद्र सिंह ने मंदिर संस्थापक बाबा बालजी महाराज से मुलाकात की. उनके साथ नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

ऊना में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की अधिकतर सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहुत पहले चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. कांग्रेस प्रचार में देरी से उतरी है. इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेंगा क्योंकि कांग्रेस का प्रचार तेज गति से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रेरणा: कभी स्कूल नहीं गई ये दिव्यांग बेटी, बिस्तर पर ही लिख दी 30 कविताएं

वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणी पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसी भी दल के नेता को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details