ऊना: ऊना के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
ऊना में इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला, 20 कंपनियां होंगी शामिल - दस्तावेज
राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
कॉलेज के प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि आवेदन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जोकि दोपहर 1 बजे तक चलेगी. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 20 नामी कंपनियां भाग ले रही हैं.
प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि रोजगार मेले में बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमकॉम, एमबीए, एमसीए पास कोई भी युवा आवेदन कर सकता है. रोजगार मेले में ऊना कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेजों के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार फॉर्मल ड्रेस में आएं और अपने पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा भी साथ लाएं.