हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऊना में रोजगार मेला आयोजित - Employment fair for handicapped people

दिव्यांगजनों को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया (Employment fair organized in Una) गया. जिसमें एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रोजगार मेले में करीब 60 पद भरने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि दिव्यांगों के साक्षात्कार लेने के लिए पहुंचे. वहीं, रोजगार मेले में इंटरव्यू के लिए पहुंचे दिव्यांगों ने पुनर्वास केंद्र के इस प्रयास को सराहनीय करार दिया (Employment fair for handicapped people) है.

Employment fair organized in Una
ऊना में रोजगार मेला

By

Published : Mar 11, 2022, 3:14 PM IST

ऊना:दिव्यांगजनों को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया (Employment fair organized in Una) गया. इस मौके पर एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मेले का शुभारंभ किया.

रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ सरकारी और अर्ध सरकारी उपक्रमों से भी प्रतिनिधियों ने दिव्यांगों को रोजगार का मौका प्रदान (Employment fair for handicapped people) किया. वहीं मुख्य अतिथि डॉ. निधि पटेल ने विशेष लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के साथ-साथ उनके व्यवसाय को भी आधुनिक ऑनलाइन पोर्टल पर लाने का आह्वान किया.

जिला मुख्यालय के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आयोजित किए गए रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कहा कि रोजगार मेले में करीब 60 पद भरने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि दिव्यांगों के साक्षात्कार लेने के लिए पहुंचे हैं.

इस दौरान कार्यालय कर्मचारी से लेकर विभिन्न पदों पर दिव्यांगों को रोजगार का मौका प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आयोजित किया जा रहा रोजगार मेला उनके जीवन में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने जिले के अन्य उद्योगों और विभिन्न उपक्रमों के संचालकों से आह्वान किया कि अपने संस्थानों में जरूरत के अनुसार दिव्यांगों को भी काम करने का अवश्य मौका दें.

उन्होंने कहा कि पुनर्वास केंद्र में भी दिव्यांगों को विभिन्न कामों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि दिव्यांगता के चलते हताश और निराश हो चुके लोगों में जीवन जीने की नई उमंग का संचार किया जा सके और उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके.

वहीं, रोजगार मेले में इंटरव्यू के लिए पहुंचे दिव्यांगों ने पुनर्वास केंद्र के इस प्रयास को सराहनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन दिव्यांगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं, क्योंकि एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियां उन्हें रोजगार प्रदान करती है और रोजगार के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बनाए जाएंगे हर्बल गार्डन, स्कूलों में गठित इको क्लब करेंगे यह कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details