हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में निर्वाचन विभाग की नई पहल, 100 साल के वोटर्स को बनाया रोल मॉडल - निर्वाचन विभाग

ऊना में निर्वाचन विभाग ने मतदान के लिए सभी शतायु यानी 100 साल की उम्र वाले सभी मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया है, ताकि इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

शातायु पत्र देते जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति

By

Published : May 14, 2019, 3:03 PM IST

ऊना: ऊना में निर्वाचन विभाग ने मतदान के लिए सभी शतायु यानी 100 साल की उम्र वाले सभी मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया है, ताकि इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. जिला ऊना में ऐसे 103 मतदाता 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी

100 साल की उम्र वाले सभी मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष निमंत्रण पत्र दिया जाएगा, ताकि वो लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

विभाग के मुताबिक कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जो कमजोरी की वजह से मतदान नहीं करते है, लेकिन इस बार विभाग की कोशिश है कि उन्हें मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाया जा सके. मतदाताओं के पंजीकरण के लिए पूरे जिला में विशेष अभियान छेड़ा गया है. वहीं, विभाग को आशा है की इन बुजुर्ग वोटर्स का जोश देखकर युवा मतदाता भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने के लिए मतदान केंद्र पर जरूर आएंगे.

जानकारी देते अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी.

ये भी पढ़ें:ग्रैंड होटल में आगजनी के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन, जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला ऊना में मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए शतायु बजुर्गों को रोल मॉडल बनाया गया है. उन्होंने बताया कि शतायु मतदाता को परेशानी आने पर निर्वाचन अधिकारी या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details