हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना जिला प्रशासन की पहल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए दे रहीं न्योता - जागरुक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक. घर-घर जाकर वोटर्स से कर रही वोट डालने की अपील

लोगों कोे मतदान के लिए जागरुक करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.

By

Published : May 14, 2019, 9:11 AM IST

Updated : May 14, 2019, 9:19 AM IST

ऊना: मतदान की तारीख नजदीक आते ही जिला के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का अभियान भी तेज हो गया है. जिला ऊना की 1,364 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी ने पूरा नहीं किया एक भी वादा

जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) सतनाम सिंह ने बताया कि पूरे जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रही हैं. लोगों को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 19 मई को वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

सतनाम सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान का पहला चरण सोमवार से शुरू हो गया है. इसके अलावा जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 50 हजार संकल्प पत्र दिए गए थे, जो आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाए गए हैं.

सतनाम सिंह ने बताया कि संकल्प पत्र में मतदाताओं के हस्ताक्षर होने के बाद संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और उनसे वोट डालने का संकल्प लिया गया है.

ये भी पढ़ें:KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी

Last Updated : May 14, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details