ऊनाःहिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई. जिला में भूकंप के झटके सुबह 4:47 मिनट पर महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जमीन से दस किलोमीटर अंदर इसका केंद्र था. जन-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 15 दिन में तीसरी बार हल्का भूकंप आया है. इससे पहले 2 जुलाई चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर 3.6 भूकंप की तीव्रता रही थी. गौरतलब है कि हिमाचल में चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं.
वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में सात जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिला में जमीन से 7 किलोमीटर नीचे था. हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.
भूकंप आने पर क्या करें-
1. अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.