हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में लगे भूकंप के झटके, हिमाचल में 15 दिन में तीसरी बार कांपी धरती - हिमाचल में भूकंप के झटके

जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई. जिला में भूकंप के झटके सुबह 4:47 मिनट पर महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जमीन से दस किलोमीटर अंदर इसका केंद्र था.

Earthquake in Una today
ऊना में आज भूकंप के झटके

By

Published : Jul 16, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:24 AM IST

ऊनाःहिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई. जिला में भूकंप के झटके सुबह 4:47 मिनट पर महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जमीन से दस किलोमीटर अंदर इसका केंद्र था. जन-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 15 दिन में तीसरी बार हल्का भूकंप आया है. इससे पहले 2 जुलाई चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर 3.6 भूकंप की तीव्रता रही थी. गौरतलब है कि हिमाचल में चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं.

वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में सात जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिला में जमीन से 7 किलोमीटर नीचे था. हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.

भूकंप आने पर क्या करें-

1. अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.

2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.

3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.

4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.

5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.

ये भी पढ़ें :सोलन में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, पांच दिन में सामने आए 130 केस

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details