ऊनाः श्रीराम लीला कमेटी ऊना ने बाल मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव को धूमधाम व उत्साहपूर्वक मनाया. हजारों की भीड़ के बीच श्रीराम रावण युद्ध का मंचन किया गया. जिसके बाद बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में लंका सहित कुंभकर्ण और मेघनाथ के 52 फीट ऊंचे पुतले जलाए गए.
दशहरा उत्सव में पंचायती राज मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, संत बाबा बाल महाराज भी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री कंवर ने कहा कि हमें श्री राम भगवान की शिक्षाओं पर चलना चाहिए तभी देश में बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है.