हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्घाटन के बाद शुरू नहीं हुआ बस स्टैंड, सरकार का करोड़ों रुपया फांक रहा धूल - उद्घाटन के बाद शुरू नहीं हुआ बस स्टैंड

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 2017 में दुलैहड़ में बस स्टैंड का उद्घाटन किया था. परिवहन विभाग द्वारा इस बस स्टैंग को अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

दुलैहड़ बस स्टैंड

By

Published : Aug 23, 2019, 12:54 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दुलैहड़ में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया बस स्टैंड अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इस बस स्टैंड में न तो कोई बस जाती है और न ही कोई मुसाफिर आता है. परिवहन विभाग बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे यात्रियों का बस स्टैंड में न आना बता रहा है.

इस बस स्टैंड में परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होता है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करके हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलैहड़ में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था.

वीडियो

इस बस स्टैंड का उद्घाटन अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था, लेकिन सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते यह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बता दें कि दुलैहड़ में बस अड्डे का भवन अब नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से बस स्टैंड को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है. वहीं, परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे बस स्टैंड में यात्रियों के ना आने का रोना रो रहे है.

बस स्टैंड के नाम पर वहां सिर्फ भवन खड़ा कर दिया गया है न ही वहां अड्डा इंचार्ज है और न ही अन्य स्टाफ मौजूद है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अगर यात्री बस स्टैंड में आना शुरू हो जाये तो वहां स्टाफ मुहैया करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details