ऊना: हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को ऊना के जिला परिषद सभागार में आयोजित की (SCHEDULED CASTES COMMISSION MEETING IN UNA) गई. बैठक की अध्यक्षता आयोग के राज्य अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सदस्य वीरेंद्र कश्यप ने की. इस मौके पर डीसी राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित समस्याओं, मांगो और अनुसूचित जाति अत्याचार से जुड़े मामलों पर व्यापक विचार मंथन किया गया.
प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लागू की गई योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और उनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने को लेकर भी समीक्षा की (HP SCHEDULED CASTE COMMISSION) गई. इस मौके पर वीरेंद्र कश्यप ने अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाफ सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा की जा रही बयानबाजी और कटाक्ष पर भी कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया.
वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस बैठक में अनुसूचित जातियों से संबंधित प्रतिनिधियों और उसके साथ-साथ इन वर्गों के लिए सामाजिक कार्य में जुटी संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया (Virender Kashyap in Una) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. एक तरफ जहां इन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, वहीं दूसरी ओर अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर भी विचार मंथन और उनके निवारण के लिए उठाए जा रहे कदमों का आकलन किया जाएगा.