हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की उठी मांग, जिला परिषद अध्यक्षा को सौंपा ज्ञापन - ऊना न्यूज

जिला पार्षदों ने घरेलू गैस सप्लाई करने वाली ऊना की तमाम एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी करने की मांग उठाई है. जिला पार्षदों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी चार्ज की वसूली तो की जा रही है, लेकिन देखा गया है कि ग्रामीणों को काफी दूर दूर तक गैस सिलेंडर सिर पर ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है.

District Councillor demand home delivery of cylinders
home delivery of cylinders in Una

By

Published : Nov 5, 2020, 2:20 PM IST

ऊना: जिला ऊना और साथ लगते क्षेत्रों में घरेलू गैस की होम डिलीवरी न होने से खफा जिला परिषद लामबंद होने लगे हैं. इस मामले पर जिला पार्षदों ने परिषद अध्यक्षा सोमा देवी को एक ज्ञापन सौंपकर गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी की मांग उठाई है.

जिला पार्षदों ने घरेलू गैस सप्लाई करने वाली ऊना की तमाम एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी करने की मांग उठाई है. जिला पार्षदों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी चार्ज की वसूली तो की जा रही है, लेकिन देखा गया है कि ग्रामीणों को काफी दूर दूर तक गैस सिलेंडर सिर पर ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है.

गैस सप्लाई करने वाले लोग बड़ी गाड़ी होने का बहाना बनाकर गांवों की गलियों में नहीं जाते हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर सहोड़ां जिप वार्ड सदस्य पंकज सहोड़, गगरेट से जिला परिषद सदस्य रमेश हीर, जलग्रां टब्बा वार्ड सदस्य करण शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन को जिला की तमाम गैस एजेंसियों को हिदायतें जारी करनी चाहिए.

गैस सप्लाई करने वालों वाहनों पर न लाउड स्पीकर से सूचना दी जा रही है और न उनके पास सिलेंडरों को तोल के लिए मशीन होती है. जिला पार्षदों ने कहा कि गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाना एजेंसी मालिकों की जिम्मेदारी है.

जिला पार्षदों ने गैस उपभोक्ताओं से आग्रह किया वह गैस सिलेंडर का वजन करवाकर और सिलेंडर को अपने घर के नजदीक तक पहुंचाने के लिए कहा जाए. ऐसा न करने पर वह अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी के पास दर्ज करवाएं.

पार्षदों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिला परिषद अध्यक्षा सोमा देवी ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने उपभोक्ताओं की मांग को प्रमुखता से उठाया है. इस बारे में अधिकारियों से बातचीत कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details