ऊना: जिला ऊना और साथ लगते क्षेत्रों में घरेलू गैस की होम डिलीवरी न होने से खफा जिला परिषद लामबंद होने लगे हैं. इस मामले पर जिला पार्षदों ने परिषद अध्यक्षा सोमा देवी को एक ज्ञापन सौंपकर गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी की मांग उठाई है.
जिला पार्षदों ने घरेलू गैस सप्लाई करने वाली ऊना की तमाम एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी करने की मांग उठाई है. जिला पार्षदों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी चार्ज की वसूली तो की जा रही है, लेकिन देखा गया है कि ग्रामीणों को काफी दूर दूर तक गैस सिलेंडर सिर पर ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है.
गैस सप्लाई करने वाले लोग बड़ी गाड़ी होने का बहाना बनाकर गांवों की गलियों में नहीं जाते हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर सहोड़ां जिप वार्ड सदस्य पंकज सहोड़, गगरेट से जिला परिषद सदस्य रमेश हीर, जलग्रां टब्बा वार्ड सदस्य करण शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन को जिला की तमाम गैस एजेंसियों को हिदायतें जारी करनी चाहिए.