ऊना:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिला ऊना में सोमवार रात में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में 25 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है बल्कि दिल्ली से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं. इन लोगों ने क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं किया है.
वहीं, कोरोना संक्रमितों में एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री न होने के कारण जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने इन मामलों को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है और सभी की कॉनटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. डीसी ऊना संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद जिला प्रशासन इस गांव में पूर्णता लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.