ऊना: सामाजिक संस्था हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद की ओर से जिला ऊना में करीब 55 बेसहारा विधवा महिलाओं को राशन सामग्री प्रदान की गई. हिमोत्कर्ष द्वारा करीब 8 साल पूर्व शुरू किए गए अमोदिनी प्रकल्प के तहत दी जाने वाली राशन किटें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदान की.
इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने हिमोत्कर्ष द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. हिमोत्कर्ष द्वारा शुरू किए गए इस प्रकल्प के तहत उन महिलाओं को मदद प्रदान की जाती है, जिन्हें सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिल पाती. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ओपी रतन और हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष जितेंद्र कंवर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.