हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में बेसहारा महिलाओं को बांटी गई राशन किट, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे मौजूद

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि निश्चित रूप से आज भी अनेक ऐसे परिवार हैं, जो संसाधनों की कमी से जूझते हैं. ऐसे परिवारों की मदद सामाजिक संस्थाएं आगे आकर करते हैं और उनके जीवन में बदलाव का प्रयास होता है.

बेसहारा महिलाओं के बीच राशन कीट का वितरण
बेसहारा महिलाओं के बीच राशन कीट का वितरण

By

Published : Aug 8, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 6:58 PM IST

ऊना: सामाजिक संस्था हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद की ओर से जिला ऊना में करीब 55 बेसहारा विधवा महिलाओं को राशन सामग्री प्रदान की गई. हिमोत्कर्ष द्वारा करीब 8 साल पूर्व शुरू किए गए अमोदिनी प्रकल्प के तहत दी जाने वाली राशन किटें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदान की.

इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने हिमोत्कर्ष द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. हिमोत्कर्ष द्वारा शुरू किए गए इस प्रकल्प के तहत उन महिलाओं को मदद प्रदान की जाती है, जिन्हें सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिल पाती. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ओपी रतन और हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष जितेंद्र कंवर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

वीडियो

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि निश्चित रूप से आज भी अनेक ऐसे परिवार हैं, जो संसाधनों की कमी से जूझते हैं. ऐसे परिवारों की मदद सामाजिक संस्थाएं आगे आकर करते हैं और उनके जीवन में बदलाव का प्रयास होता है. उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष ने जिला ऊना ही नहीं बल्कि हिमाचल में सराहनीय काम किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, फिर भी सचिवालय की मरम्मत पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

Last Updated : Aug 8, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details