ऊना: जिला मुख्यालय के मेन बाजार में उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया, जब फूड सेफ्टी ऑफिसर की अगुवाई में टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने के लिए बाजार में दबिश दे दी. विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारी भड़क उठे और उन्होंने त्योहारी सीजन में इस कार्रवाई को पूरी तरह से अन्याय पूर्ण करार दिया.
कारोबारी नेताओं का कहना था कि पूरा साल इस प्रकार की टीम बाजारों में कहीं नजर नहीं आती है, लेकिन जब त्योहारी सीजन होता है और कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद होती है, तो यह टीमें बाजारों में कारोबारियों को तंग करने के लिए सैंपल भरने पहुंच जाती हैं. इस दौरान कारोबारियों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.