हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बरसात के लिए भरवाईं आपदा प्रबंधन टीम ने बनाई रणनीति, लोगों को करेगी जागरूक

जिला ऊना की भरवाईं आपदा प्रबंधन टीम ने सोमवार को बैठक का आयोजन कर बरसात के मौसम में आने वाली समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान टीम के सदस्यों से बरसात के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर सड़कों की बहाली में योगदान देने का आह्वान किया गया.

आपदा प्रबंधन भरवाई
बैठक के दौरान टीम के सदस्य.

By

Published : Jul 13, 2020, 4:37 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना:आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. इस दौरान आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम के रूटीन कार्यों के तहत सदस्यों से बरसात के दिनों में सतर्क रहने का आह्वान किया.

इस बैठक में नायब तहसीलदार भरवाईं अभिषेक भास्कर विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन टीम भरवाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम के सदस्यों से आह्वान किया कि बरसात के दिनों में नदी-नालों में जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते लोगों को समय-समय पर जागरूक कर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की जाए.

बैठक के दौरान टीम के सदस्य.

वहीं, इसके साथ ही बरसात के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर भी सड़कों को बहाल करने में योगदान दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में टीम अग्रसर रहेगी. इस मौके पर तहसीलदार भरवाई अभिषेक भास्कर ने आपदा प्रबंधन टीम की निस्वार्थ भाव के साथ समाजिक कार्यों में योगदान देने पर सराहना की.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों ऐसी घटनाएं होती है, जिनमें सरकार की सुविधाएं जरूरत पड़ने पर नहीं पहुंच पाती. ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन टीम की सहायता से काफी समस्याओं को समय पर सुलझा लिया जाता है.

अभिषेक भास्कर ने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम भरवाई सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा अग्रसर रहती है, जो काबिले तारीफ है. इस दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और प्रशासन की तरफ से भी टीम के सहयोग का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर आपदा प्रवंधन टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details