चिंतपूर्णी/ऊना:आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. इस दौरान आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम के रूटीन कार्यों के तहत सदस्यों से बरसात के दिनों में सतर्क रहने का आह्वान किया.
इस बैठक में नायब तहसीलदार भरवाईं अभिषेक भास्कर विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन टीम भरवाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम के सदस्यों से आह्वान किया कि बरसात के दिनों में नदी-नालों में जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते लोगों को समय-समय पर जागरूक कर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की जाए.
वहीं, इसके साथ ही बरसात के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर भी सड़कों को बहाल करने में योगदान दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में टीम अग्रसर रहेगी. इस मौके पर तहसीलदार भरवाई अभिषेक भास्कर ने आपदा प्रबंधन टीम की निस्वार्थ भाव के साथ समाजिक कार्यों में योगदान देने पर सराहना की.