शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर होती जा रही है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. यह बात हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने कही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में अब कुल 5 ही केस एक्टिव है जो कोरोना से पीड़ित है वह भी जल्दी ठीक हो जाएंगे.
डीजीपी ने कहा कि हमे 1918 में स्पेन के फ्लू से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्पेन फ्लू में पहले वेव में कम लोग मारे गए जबकि दूसरे और तीसरे वेव में 5 करोड़ लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि भारत मे भी उस समय 1 करोड़ से अधिक लोग मारे गए थे इसलिए हमे स्पेन फ्लू से सीखना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए.
डीजीपी ने कहा कि हिमाचल ऑरेंज और ग्रीन जोन में डिवाइड किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑरेंज जोन में फोर व्हीलर गाड़ी चलने की सुविधा मिलेगी जिसमें 1 प्लस टू सफर कर सकते हैं. वहीं, ग्रीन जोन में इसके अतिरिक्त बसें भी चलने की अनुमति रहेगी जिसमें 50% सवारी ले जा सकते हैं लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है.
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिला, गंभीर मरीज घर से बाहर ना निकला. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी को भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं बल्कि कर्फ्यू के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:ऊना में शिकार के लिए लगाई कड़ाकी में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू