चिंतपूर्णी : रविवार को शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेका और माता रानी का आर्शीवाद लिया.
इस अवसर पर पुजारी वर्ग व मंदिर अधिकारी ने संजय कुंडू को माता रानी की चुनरी व फोटो देकर सम्मानित भी किया. मंदिर दर्शन करने के बाद डीजीपी ने पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाई है.
ये भी पढ़ें :दशहरा उत्सव में भाग लेने कुल्लू पहुंचे देवी देवता, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़