ऊनाःजिला ऊना के किसानों को फसल बीमा योजना के लिए जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला भर में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को 15 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
साथ ही जिला के किसानों को उनकी गेहूं की फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए और उसकी भरपाई के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसके लिए किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन नजदीकी लोक मित्र केंद्र बैंक शाखा व कृषि कार्यालय में भी किए जा सकते हैं. इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा मोबाइल जागरूकता वैन भी चलाई जा रही है.
नुकासान की भरपाई के लिए बीमा
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसल को होने वाले नुकसान जैसे कि खेतों में जलभराव हो जाना फसल को नुकसान होना भूस्खलन होना व अन्य प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए व नुकसान की भरपाई करने के लिए यह बीमा किया जाता है. इसके लिए किसान को 450 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देने होते हैं.