हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फसल बीमा योजना के लिए ऊना के किसान 15 दिसंबर तक करें आवेदन: अतुल डोगरा - una Deputy Director news

ऊना के किसानों को फसल बीमा योजना को लेकर जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस पर उपनिदेशक कृषि विभाग ऊना अतुल डोगरा ने कहा कि किसान 15 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

fasal bima yojana una
fasal bima yojana una

By

Published : Dec 11, 2020, 5:07 PM IST

ऊनाःजिला ऊना के किसानों को फसल बीमा योजना के लिए जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला भर में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को 15 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

साथ ही जिला के किसानों को उनकी गेहूं की फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए और उसकी भरपाई के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसके लिए किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन नजदीकी लोक मित्र केंद्र बैंक शाखा व कृषि कार्यालय में भी किए जा सकते हैं. इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा मोबाइल जागरूकता वैन भी चलाई जा रही है.

वीडियो.

नुकासान की भरपाई के लिए बीमा

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसल को होने वाले नुकसान जैसे कि खेतों में जलभराव हो जाना फसल को नुकसान होना भूस्खलन होना व अन्य प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए व नुकसान की भरपाई करने के लिए यह बीमा किया जाता है. इसके लिए किसान को 450 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देने होते हैं.

क्या कहते हैं उपनिदेशक कृषि विभाग अतुल डोगरा?

इस पर उपनिदेशक कृषि विभाग ऊना अतुल डोगरा ने कहा कि किसान 15 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. जिला में गेहूं की फसल इस समय बोई गई है, लेकिन कई जगह सूखा पड़ने के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान भी है. इसी के चलते इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि किसान अपनी फसल का बीमा करवा कर अपने नुकसान की भरपाई कर पाए.

ये भी पढे़ं-BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details