ऊना: बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (Baba Farid University of Sciences)और ऊना जिले के मुलत: निवासी डॉक्टर राज बहादुर के (Doctor Raj Bahadur) साथ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर (Demonstration of BJP in Una) ऊना में भी विरोध शुरू हो चुका है. रविवार को जिला मुख्यालय पर ऊना मंडल भाजपा ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में रोष रैली निकालकर पंजाब के मुख्यमंत्री का विरोध किया. डॉक्टर राज बहादुर के साथ किए गए उनके दुर्व्यवहार को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका.
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लेते हुए नेताओं द्वारा समाज के प्रबुद्धजनों को प्रताड़ित करवाने का आरोप लगाया. सतपाल सत्ती ने कहा कि कोई भी राज्य ऐसे नहीं चलता जैसे आम आदमी पार्टी के नेता या मंत्री जबरदस्ती चलाने का प्रयास कर रहे हैं.