हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना ब्लास्ट मामला: पीजीआई में एक और महिला ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई दस

ऊना ब्लास्ट मामल में मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई है. डीसी राघव शर्मा (dc una on blast )ने इसकी पुष्टि की है. हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके (Una cracker factory blast case) के बाद से हिमाचल सरकार समेत पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.

death-toll-rise-in-a-una-blast-case
ऊना ब्लास्ट मामला

By

Published : Feb 27, 2022, 12:31 PM IST

ऊना:पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले (una blast case) में मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई है. पीजीआई में इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान शकीला, पत्नी नवी हसन, निवासी गांव गोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है. डीसी राघव शर्मा (dc una on blast )ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद (Una cracker factory blast case) फैक्ट्री में आग लग गई थई. आग की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए. कुछ लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था.

हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके (Una cracker factory blast case) के बाद से हिमाचल सरकार समेत पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एसआईटी (SIT in Una factory blast case) गठित कर दी गई है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ऐसी कार्रवाई करेंगे कि कोई पटाखों की अवैध फैक्ट्री चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा- CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details