हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PGI चंडीगढ़ के सेटेलाइट केंद्र के भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरूः DC ऊना - पीजीआई केंद्र का निर्माण

डीसी ऊना ने कहा कि कोविड संकट के कारण पीजीआई सेटेलाइट केंद्र का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है, लेकिन अब बिजली, पानी और रास्ते की व्यवस्था करने के लिए 2.80 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं. पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के भवन निर्माण के लिए टेंडर इस माह के अंत तक खुल जाएंगे और भवन का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.

PGI satellite center una
PGI satellite center una

By

Published : Aug 19, 2020, 10:58 PM IST

ऊनाःडीसी ऊना ने जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर एक बैठक की. बैठक मेंपीजीआई सेटेलाइट केंद्र के निर्माण पर भी चर्चा की गई. डीसी संदीप कुमार ने कहा कि कोविड संकट के कारण पीजीआई केंद्र का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है, लेकिन अब बिजली, पानी और रास्ते की व्यवस्था करने के लिए 2.80 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं और बाकी की धनराशि जारी करने के लिए सरकार से आग्रह किया जा रहा है. पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के भवन निर्माण के लिए टेंडर इस माह के अंत तक खुल जाएंगे और भवन का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.

बैठक में जिला ऊना में प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र व अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई. डीसी ऊना संदीप कुमार ने कूड़ा संयत्र लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि, ऊना नगर परिषद सहित अन्य अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान डीसी ऊना ने कहा कि जिला ऊना में 400 करोड़ रुपए के निवेश से प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ऊना उचित कदम उठाएगा.

डीसी ऊना ने कहा कि दो साल पहले ऊना नगर परिषद ने एक निजी कंपनी के साथ कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए एमओयू साइन किया था, लेकिन कंपनी को प्रोजेक्ट लगाने के उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई.

उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कूड़ा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है और निजी कंपनी द्वारा जो प्लांट लगाने के लिए एमओयू साइन किया गया है, उसे सिरे चढ़ाने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है और कंपनी की हर संभव सहायता करेगा.

बैठक में डीसी ने सभी विभागों को अपना-अपना कार्य जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. डीसी ऊना संदीप कुमार ने 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं की समीक्षा भी की.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details