हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना कर्फ्यू : सोमवार से ऊना में मिलेंगी ये रियायतें, पंचायत सिद्ध चलेहड़ हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर - una corona virus hotspot area

डीसी ऊना ने जिला में सोमवार से कर्फ्यू के बीच सशर्त कुछ रियायतें दी जाएगीं. 3 मई तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तीन घंटे के लिए जारी रहेगी. इसके साथ-साथ उचित मूल्य की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी. साथ ही अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत सिद्ध चलेहड़ को हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

dc una on corona curfew
dc una on corona curfew

By

Published : Apr 20, 2020, 12:06 AM IST

ऊनाःजिला ऊना के अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत सिद्ध चलेहड़ को हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि सोमवार से सिद्ध चलेहड़ में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी.

वहीं, अब ऊना जिला के गगरेट खंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रामनगर के कमाली गांव व अंब विकास खंड की ग्राम पंचायतों कुठेड़ा खैरला, लडोली, राजपुर जसवां और कटौहड़ खुर्द के साथ-साथ बंगाणा उपमंडल की चौकी मन्यार पंचायतों में कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा.

सोमवार से कर्फ्यू में कुछ और रियायतें मिलेंगी

डीसी ऊना ने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणा के चलते जिला ऊना में जारी कर्फ्यू के बीच सशर्त कुछ रियायतें दी जाएगीं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील 3 मई तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तीन घंटे के लिए जारी रहेगी. इसके साथ-साथ उचित मूल्य की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी.

निजी और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध पहले की तरह ही जारी रहेगा. हालांकि जरुरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं होगी. शराब के ठेके, गुटखा, सिगरेट व पान मसाला की दुकानें बंद रहेंगी. डीसी ने कहा कि अब घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

20 अप्रैल से खुलने वाले कार्यस्थलों को करना होगा सेनिटाइज

संदीप कुमार ने बताया कि नगर निकाय सीमा से बाहर के उद्योग शुरू होंगे. जिसमें ईंट-भट्टे, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स आदि के साथ डेयरी संबंधी सभी गतिविधियां, पोल्ट्री फॉर्म एवं पशुपालन संबंधी कार्य शामिल होंगे. इन कार्यों के लिए मजदूरों को राज्य के भीतर ही एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकेगा. साथ ही उद्योगों में तैनात कर्मचारियों की मेडिकल इंशोयरेंस भी करनी होगी और कार्यस्थलों को नियमित रुप से सेनिटाइज करना होगा.

डीसी ऊना ने कहा कि कार्य शुरु करने से पहले औद्योगिक यूनिट्स को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र या फिर खनन अधिकारी के पास अंडरटेकिंग देनी होगी और उसके बाद उन्हें कार्य आरंभ करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

कुछ निर्माण कार्य भी होंगे शुरू

उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कुछ जरुरी निर्माण कार्यों को भी सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण क्षेत्र के मजदूरों से काम लिया जा सकेगा. सड़क, सिंचाई, भवन निर्माण आदि की गतिविधियां हो सकेंगी, जिसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी और यह कमेटी निर्माण कार्यों की अनुमति प्रदान करेगी. इसके अलावा मनरेगा गतिविधियों को भी शुरू किया जाएगा.

मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानें खुलेंगी 2 दिन

डीसी ने बताया कि मोबाइल बेचने व रिपेयर करने वाली दुकानें प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 7 बजे से 10 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावा प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और कारपेंटर का काम करने वाले घर-घर जाकर मरम्मत का कार्य कर सकेंगे. इसके लिए वह संबंधित एसडीएम से कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.

स्टेशनरी की दुकानें पहले की तरह सोमवार व वीरवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा जरुरी वस्तुओं की सप्लाई के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को अनुमति रहेगी.

58 की रिपोर्ट निगेटिव

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के जांच के 67 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 58 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबिक 9 के टेस्ट दोबारा करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details