हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के चलते इस बार श्रावण अष्टमी मेले नहीं होंगे आयोजितः DC ऊना

जिला ऊना के शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में इस बार श्रावण अष्टमी मेले का नहीं हो पाएंगे. इस बार नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे. डीसी ऊना ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन जिला में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

DC Una said Navratri festivals
DC Una said Navratri festivals

By

Published : Jul 1, 2020, 10:14 PM IST

ऊनाः कोरोना वायरस की महामारी ने देश के हर कामकाज पर अपना प्रभाव डाला है. इस महामारी के चलते सभी शिक्षण, धार्मिक व अन्य समाजिक संस्थान बंद पड़े हुए हैं. महामारी के कारण जिला ऊना के शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में इस बार श्रावण अष्टमी मेले का नहीं हो पाएंगे. इस बार नवरात्रु के दौरान भी श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाले श्रावण अष्टमी मेले स्थगित कर दिए गए हैं और वहां पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक रहेगी.

वीडियो.

डीसी ऊना ने बताया कि पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहेंगे. साथ ही जिला के सभी डेरे, मस्जिद और गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे. गुरु पूर्णिमा के दिन जिला में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

ऊना में बुधवार को मिले चार संक्रमित

वहीं, बुधवार को कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 4 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पहला मामला ऊना उपमंडल के संतोषगढ़ का है जिसमें दिल्ली से लौटा 51 वर्षिय व्यक्ति पॉजिटिव आया है. ऊना मुख्यालय की चन्द्रलोक कालोनी की 29 और 25 वर्षिय दो बहने पॉजिटिव पाई गईं हैं.

यह दोनों परिवार सहित नोएडा से आई थी. यह दोनों संस्थागत कवारंटाइन हैं. वहीं, चौथा पॉजिटिव मामला उपमंडल गगरेट के अंबोटा का है जिसमें दिल्ली से लौटी 31 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं. यह भी संस्थागत क्वारंटाइन है. इनके साथ जिला ऊना में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 हो गई है. इनमें से 78 व्यक्ति ठीक हो गए हैं जबकि 30 एक्टिव केस अब भी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें-पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर दो पूर्व MLA सहित 12 को नोटिस, कांग्रेस ने 15 दिन में मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details