ऊनाः कोरोना वायरस की महामारी ने देश के हर कामकाज पर अपना प्रभाव डाला है. इस महामारी के चलते सभी शिक्षण, धार्मिक व अन्य समाजिक संस्थान बंद पड़े हुए हैं. महामारी के कारण जिला ऊना के शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में इस बार श्रावण अष्टमी मेले का नहीं हो पाएंगे. इस बार नवरात्रु के दौरान भी श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाले श्रावण अष्टमी मेले स्थगित कर दिए गए हैं और वहां पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक रहेगी.
डीसी ऊना ने बताया कि पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहेंगे. साथ ही जिला के सभी डेरे, मस्जिद और गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे. गुरु पूर्णिमा के दिन जिला में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा.