चिंतपूर्णी/ऊनाःडीसी ऊना राघव शर्मा अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार रविवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान डीसी ऊना ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका और पूज-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने चिंतपूर्णी सदन, एमआरसी ग्रुप पार्किंग, शंभू बैरियर पर दर्शन पर्ची काउंटर का निरीक्षण भी किया. मंदिर में दर्शन करने के बाद बारीदार सभा प्रधान रविंद्र छिंदा की अगुवाई में पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने चिंतपूर्णी मंदिर में पुजारियों को आ रही समस्या के बारे डीसी ऊना को बताया. डीसी ने पुजारियों को उनकी समस्याएं प्राथमिक तौर पर हल करने का आश्वासन दिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जो भी समस्या बताई गई हैं, उनको जल्द हल किया जाएगा.