ऊना:डीसी ऊना राघव शर्मा ने अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. नशा निवारण केंद्रों का पता लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों और पंचायत सचिवों की सहायता भी ली जाएगी
डीसी ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
ऊना:डीसी ऊना राघव शर्मा ने अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. नशा निवारण केंद्रों का पता लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों और पंचायत सचिवों की सहायता भी ली जाएगी
डीसी ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
डीआरडीए सभागार में हुई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि जिला में 27 नशा निवारण केंद्र स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रोविजनल तौर पर पंजीकृत हैं. इन पंजीकृत नशा निवारण केंद्रों के अलावा अवैध रूप से चल रहे केंद्रों का पता लगाने के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में डीएसपी, बीएमओ और बीडीओ की कमेटियां बनेंगी, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी.
उपायुक्त ने कहा कि नशा निवारण केंद्र का मेंटल हेल्थकेयर एक्ट-2017 के तहत हिमाचल प्रदेश मेंटल हेल्थकेयर अथॉरिटी शिमला के साथ पंजीकरण अनिवार्य है. प्रोविजनल रुप से पंजीकृत केंद्रों को भी एक्ट के सभी मापदंड पूरे करने होंगे.
ये भी पढ़ें:देवभूमि के मंदिर पर कब्जाधारियों की बुरी नजर! रामगोपाल मंदिर की जमीन पर बना दी 'धक्का कॉलोनी'