हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना की इन पंचायतों में रविवार तक कर्फ्यू लागू, चलेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

डीसी ऊना की ओर से पंचायत भटोली, देहलां, बनगढ़, जखेड़ा व मैहतपुर में मंगलवार शाम 8 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. डीसी ऊना ने कहा कि कर्फ्यू वाली पंचायतों में लोगों को सब्जी, राशन और दवा की सप्लाई के लिए हेल्पलाइन जारी की जाएगी.

DC Una imposed Curfew
DC Una imposed Curfew

By

Published : Aug 4, 2020, 8:14 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायत भटोली, देहलां, बनगढ़, जखेड़ा व मैहतपुर में मंगलवार शाम 8 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस बारे में डीसी ऊना संदीप कुमार आदेश जारी किए हैं.

डीसी ऊना ने कहा कि इन पंचायतों में सभी व्यापारिक केंद्र और दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही आपात स्थिति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को पैदल या किसी वाहन पर घर से बाहर निकलकर सड़क या सार्वजनिक स्थान पर जाने की अनुमति नहीं होगी.

संदीप कुमार ने कहा कि इन पंचायतों में चल रहे उद्योगों को अपने कैंपस में उपलब्ध कामगारों के साथ काम करने की अनुमति रहेगी, लेकिन उन्हें कोविड नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा. एनएच पर वाहनों की आवाजाही को अनुमति रहेगी, लेकिन किसी भी वाहन को इस क्षेत्र में वाहन खड़ा कर लोगों को उतारने या चढ़ाने पर रोक रहेगी.

वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाहनों को चालान प्रस्तुत करने पर आवाजाही की अनुमति रहेगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश क्षेत्र के अस्पतालों, दवा की दुकानों, एलपीजी गैस स्टोर और पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होंगे.

डीसी ऊना ने कहा कि कर्फ्यू वाली पंचायतों में लोगों को सब्जी, राशन और दवा की सप्लाई के लिए हेल्पलाइन जारी की जाएगी व नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए इन पांचों पंचायतों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डीसी ने बुलाई आपात बैठक

इससे पहले डीसी ऊना संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही बड़ी चूक साबित हो सकती है.

डीसी ने जिला ऊना निवासियों से अपील की है कि कोरोना के प्रति सावधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि जिला ऊना के सभी निवासियों ने अब तक प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है. आगे भी सहयोग की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-बद्दी की मुस्कान ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 87वां रैंक, CM जयराम ने दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें-कोविड-19: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का काम रूका, मजदूर मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details