हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सभी जानकारी निरंतर की जाए अपडेटः DC ऊना

जिला ऊना में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हर जानकारी के बारे में समय-समय पर अपडेट और उनकी जांच के लिए डीसी ऊना राघव शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो सर्वे में लगातार कार्य कर रहे हैं, इनके मॉनिटरिंग के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से कार्य कर रहा है.

DC una on corona patients
DC una on corona patients

By

Published : Dec 9, 2020, 4:54 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में कोरोना संक्रमितों की निरंतर जांच के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को मरीजों से संबंधित सभी अपडेट समय-समय पर जांच करने के डीसी ऊना ने निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा अधिकारियों को आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करते हुए हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी कहा गया है.

बता दें कि गत दिवस मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ हुई बैठक के दौरान भी मंत्री द्वारा यह निर्देश जारी किए गए थे. उन्होंने अधिकारियों को हरसंभव कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था. इस पर डीसी ऊना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने के लिए कहा है.

वीडियो.

डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो सर्वे में लगातार कार्य कर रहे हैं, इनके मॉनिटरिंग के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से कार्य कर रहा है. सभी जानकारी अपडेट की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इन निर्देशों के बाद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फोन के माध्यम से होम आइसोलेशन के मरीजों का हाल जान रहे हैं. साथ ही सभी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ये भी पढ़ें-14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details