हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीसी ऊना को बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान के लिए किया सम्मानित, CM ने दिया प्रशस्ति पत्र - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीसी ऊना को डीसी ऊना को बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान में किए अच्छे काम को लेकर सम्मानित किया. इसके अलावा सम्मान समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह समेत आशा वर्करों को भी सम्मानित किया गया.

DC Una

By

Published : Sep 8, 2019, 7:58 PM IST

ऊना: डीसी ऊना संदीप कुमार को बेटी -बचाओ, बेटी- पढ़ाओ अभियान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीसी को सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

बता दें कि डीसी संदीप कुमार को यह सम्मान बतौर जिलाधीश कांगड़ा जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए मिला है. डीसी संदीप कुमार ने सम्मान मिलने पर कहा कि जन सहयोग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जन आंदोलन बनाने में कामयाबी मिली है. इस अभियान में पंचायतों और महिला मंडलों ने लोगों को जागरूक किया.

इस सम्मान समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पोषण अभियान के लिए प्रशस्ति पत्र दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिरथीपुर की आशा वर्कर सुमन कुमारी, एएनएम तृप्ता देवी, सुपरवाइज़र वीना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रंजना कुमारी और आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी को भी सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने पांचों महिलाओं को इक्यावन सौ रुपये की इनामी राशि भी प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details