हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, एक अन्य से हटी पांबदियां

ऊना में एक वार्ड को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है. वहीं, एक अन्य वार्ड में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीसी ऊना ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित इस क्षेत्र में अब कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी और ये आदेश लागू कर दिए गए हैं.

dc sandeep kumar
dc sandeep kumar

By

Published : Aug 21, 2020, 5:18 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में एक वार्ड को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है. इस वार्ड में कई दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था, जबकि एक अन्य वार्ड में कोरोना संक्रमित मिलने पर उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसे लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार ने आदेश जारी किए हैं.

डीसी ऊना ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक में दौलतुपर-पीरथीपुर सड़क स्थित किंग्स पावर टूल्स से ठाकुर अनब्रेकेबल प्लास्टिक्स और डोगरा स्वीट शॉप से पाल क्लॉथ हाउस तक के क्षेत्र को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि अब इस क्षेत्र में भी 21 अगस्त से कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी. साथ ही एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों के समय तक जारी रहेगी. इसके साथ ही सभी को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारत दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

संदीप कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 4 में नंगल जरियालां-खंटिल्ला संपर्क सड़क के उत्तर की ओर स्थित जगदेव सिंह के घर से रमेश चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 4 के शेष हिस्से को बफर जोन घोषित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित इस क्षेत्र में अब कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से अगले आदेशों तक लागू किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-SDM ठियोग के तबादले को लेकर लोगों में रोष, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

ये भी पढ़ें-हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details