हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना के 9 क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन, ये क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट लिस्ट से बाहर - una corona news

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक ढील नहीं दी जाएगी. कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी.

Containment zones in una
Containment zones in unaContainment zones in una

By

Published : Sep 4, 2020, 10:46 PM IST

ऊनाः जिला ऊना की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी.

इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि पंचायत मावा सिधियां के वार्ड 4 के कुठेहड़ा जसवाला-टटेहड़ा संपर्क सडक़ पर तिलकराज के घर से संगीता देवी के घर तक जो आगे फकीर चंद के घर तक, ग्राम पंचायत लठियाणी के वार्ड 2 स्थित हेरू खास गांव को, ग्राम पंचायत अंब के वार्ड 3 में पुलिस विभाग के आवासीय परिसर में कुलदीप सिंह के निवास को, ग्राम पंचायत के लोहारा अप्पर के वार्ड 1 में नवजीवन शर्मा के घर को कंटेनमेेंट जोन बनाया गया है.

वहीं, ग्राम पंचायत गलग्रां में हरदेव सिंह के घर से कुसम लता के घर तक, ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड 1 में लाल चंद के घर से संजीव पराशर के घर, ग्राम पंचायत कर्मपुर के वार्ड 7 में मुहल्ला परली गली, ग्राम पंचायत के कोटला कलां लोअर के वार्ड 5 में बलबीर संधु के घर को, ग्राम पंचायत पडोगा के वार्ड 13 गुरेदव सिंह के घर से बालकिशन के घर तक के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मावा सिधियां के वार्ड 4 का शेष भाग, ग्राम पंचायत लठियाणी के वॉर्ड 6 का गांव बलयारा और वार्ड दो का गांव राजली ऊपरली, ग्राम पंचायत के लोहारा अप्पर के वार्ड 1 के शेष हिस्से को, ग्राम पंचायत गलग्रां के शशि पाल के घर से मदन लाल के घर तक बफर जोन बनाया गया है.

वहीं, ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वॉर्ड 1 के शेष हिस्से, ग्राम पंचायत कर्मपुर के वॉर्ड 7 का शेष हिस्सा, ग्राम पंचायत के कोटला कलां लोअर के वार्ड 5 मेंं रजनीश डोगरा के घर केसी सैनी के घर तक, ग्राम पंचायत पडोगा के वार्ड 13 के शेष महल्लों को बफर जोन में रखा गया है.

यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत धदड़ी के वार्ड 6 में केवल कृष्ण और राजींद्र कुमार के घर के समीप शिव मंदिर क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों में 3 सितंबर से ढील दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम, ऐसे करें बचाव

ये भी पढ़ें-9 सिंतबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले: कंगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details