ऊना:उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने गुरुवार को चिंतपूर्णी मंदिर प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया जाए. उपायुक्त ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में साफ-सफाई के लिए कूड़ा संयंत्र लगाया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को भूमि चयनित करने को कहा गया.
इसके अलावा बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने पर भी चर्चा हुई. डीसी ने शंभू बैरियर, तलवाड़ा बाईपास चौक, माता शीतला मंदिर चौक व मेन बैरियर पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए. सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल एक स्थान पर रखा जाएगा. मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर भी चर्चा की गई.