ऊना:लोगों को फोन कॉल या मैसेज करके ठगने वाले शातिरों ने अब ठगी के लिए नया रास्ता अख्तियार कर लिया है. कभी बैंक एटीएम बंद होने के नाम पर फ्रॉड तो कभी किसी और काम के नाम पर फ्रॉड, लेकिन अब लोगों को बिजली बिल के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर सक्रिय हो चुके हैं. लोगों को बिजली बिल अदा न किए जाने के मैसेज करके बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऊना जिला में कुछ लोग इस ठगी का शिकार भी हुए हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने इस प्रकार की ठगी के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी है.
बिजली बिल के नाम पर अब बिजली उपभोक्ताओं को (Cyber Crime in Himacha Pradesh) ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर मैसेज करके लूटने के गोरखधंधे को चलाने में जुटे हैं. जिसके लिए बकायदा बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें बिजली बिल अदा ना होने के कारण कनेक्शन काटे जाने की सूचना दी जा रही है. जब उपभोक्ता वापस उस नंबर पर संपर्क करते हैं तो उन्हें एक नंबर देते हुए बिजली बिल के लिए रकम अदा करने को कहा जा रहा है. पिछले कई दिनों से शातिर लुटेरों का यह खेल जारी है. वहीं, मामला सामने आने के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने भी अपने उपभोक्ताओं को इन ठगों (Cyber Crime in Una) के प्रति सचेत करने का अभियान शुरू कर दिया है.