ऊनाः प्रदेश में अनलॉक-2 में कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है और अब जिला ऊना में कर्फ्यू की पाबंदियां रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेंगी. डीसी ऊना संदीप कुमार ने यह जानकारी के एक प्रैसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि बाकी व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की बिना पास के एंट्री संभव नहीं होगी. डीसी ऊना ने कहा कि पास बनाने के लिए यात्रा शुरू करने और गंतव्य स्थल के दस्तावेज देना जरूरी है. ई-पास के लिए covid19epass.hp.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है और एसडीएम व मिनी सचिवालय ऊना में भी पास बनाए जा रहे हैं. पास बनाने के लिए जिला प्रशासन ऊना को सही जानकारी प्रदान करें.
डीसी ऊना ने कहा कि ऐसे भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पास बनवाकर हिमाचल में एंट्री की लेकिन वापस नहीं गए. ऐसे मामलों में प्रशासन ने कार्रवाई की है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध
संदीप कुमार ने कहा कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान के खुलने पर प्रतिबंध है. प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाले श्रावण अष्टमी मेले स्थगित कर दिए गए हैं और वहां पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक है. पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहेंगे. संदीप कुमार ने कहा कि जिला के सभी डेरे, मस्जिद और गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे. गुरू पूर्णिमा के दिन जिला में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा.