हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNLOCK-2: रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, पास से ही मिलेगी ऊना में एंट्री - कर्फ्यू का समय

हिमाचल के जिला ऊना में अनलॉक-2 के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. और प्रदेश में एंट्री के लिए पास जरूरी रहेगा. इस दौरान धार्मिक आयोजनों सहित सभी धार्मिक संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

DC Una on Curfew
DC Una on Curfew

By

Published : Jul 1, 2020, 8:50 PM IST

ऊनाः प्रदेश में अनलॉक-2 में कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है और अब जिला ऊना में कर्फ्यू की पाबंदियां रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेंगी. डीसी ऊना संदीप कुमार ने यह जानकारी के एक प्रैसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि बाकी व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की बिना पास के एंट्री संभव नहीं होगी. डीसी ऊना ने कहा कि पास बनाने के लिए यात्रा शुरू करने और गंतव्य स्थल के दस्तावेज देना जरूरी है. ई-पास के लिए covid19epass.hp.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है और एसडीएम व मिनी सचिवालय ऊना में भी पास बनाए जा रहे हैं. पास बनाने के लिए जिला प्रशासन ऊना को सही जानकारी प्रदान करें.

डीसी ऊना ने कहा कि ऐसे भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पास बनवाकर हिमाचल में एंट्री की लेकिन वापस नहीं गए. ऐसे मामलों में प्रशासन ने कार्रवाई की है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध

संदीप कुमार ने कहा कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान के खुलने पर प्रतिबंध है. प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाले श्रावण अष्टमी मेले स्थगित कर दिए गए हैं और वहां पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक है. पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहेंगे. संदीप कुमार ने कहा कि जिला के सभी डेरे, मस्जिद और गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे. गुरू पूर्णिमा के दिन जिला में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

होम क्वारंटाइन का उल्लघंन करने पर होगी एफआईआर

डीसी संदीप कुमार ने कहा कि अनलॉक-1 में अधिकतर मामले होम क्वारंटाइन के नियमों को सही ढंग से पालन न करने की वजह से आए हैं. उन्होंने कहा कि एक जून 2020 से जिला में कोरोना के 69 मामले सामने आए हैं, जिनमें 41 पुरूष, 20 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं. होम क्वांरटाइन में रहकर सभी को नियम मानने होंगे. ऐसा नहीं करने पर उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी.

कोरोना संकट में मदद के प्रयास

डीसी ऊना ने कहा कि कोरोना संकट में हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत तथा गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन दिया जा रहा है. इसके अलावा अपना रोजगार छोड़कर वापस आए लोगों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने स्किल रजिस्टर बनाया है. बेरोजगार युवा वेबसाइट पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं. इसके लिए अन्य बागवानी, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से भी युवा स्वरोजगार के अवसर तलाश सकते हैं.

ये भी पढ़ें-HRTC के बेड़े को जल्द मिलेंगी 250 नई बसें, 100 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल

ये भी पढ़ें-National Doctor's Day 2020: एनेस्थेटिक कंसल्टेंट डॉ. ज्योति पठानिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details