ऊना: क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट संघ ऊना ने शनिवार को अपने पांचवें क्रिकेट सब सेंटर की शुरुआत की. कोटला कलां में स्थित एसएसआरवीएम स्कूल में क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ (Cricket Academy launched in Una) सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष जीआर वर्मा ने किया. वहीं,इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का इस तरह की अकादमी खोलने का मुख्य उद्देश्य खिलाडियों को एक मंच प्रदान करना, ताकि वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सके.
जिला क्रिकेट संघ ऊना: कोटला कलां में शुरू किया पांचवां सब सेंटर शुरू - Cricket Association Una
क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट संघ ऊना ने शनिवार को अपने पांचवें क्रिकेट सब सेंटर की शुरुआत की. कोटला कलां में स्थित एसएसआरवीएम स्कूल में क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ (Cricket Academy launched in Una) सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष जीआर वर्मा ने किया.
जिला क्रिकेट संघ ऊना
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने की, जबकि एसएसआरवीएम स्कूल के एमडी सुमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मिशन-70 के तहत पूरे प्रदेश में 70 क्रिकेट अकामदी खोलने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में ऊना में आज पांचवा सब सेंटर खोला गया. इससे पहले जिला ऊना के मंदली, लठियाणी, नकड़ोह व पेखूवेला गर्ल्स के लिए सब सेंटर खोला गया.