हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में दो डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण! तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का किया था इलाज - तबलीगी जमात

तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने तबलीगी मरकज से पहुंचे जमातियों और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है.

corona test of doctors to be conducted in Una
ऊना में डॉक्टर्स के टेस्ट

By

Published : Apr 7, 2020, 7:20 PM IST

ऊना:तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने तबलीगी मरकज से पहुंचे जमातियों और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार नकड़ोह मस्जिद में रह रहे 8 जमातियों से सीधे संपर्क में आने वाले दो चिकित्सकों को बुखार आ रहा है.

जिला के ही तीन डॉक्टर और एक स्वास्थ्य कर्मी इनकी जांच के लिए मस्जिद में गए थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन की सलाह दी थी. दरअसल नकड़ोह मस्जिद में रह रहे 8 जमातियों में से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 5 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

वीडियो रिपोर्ट

होम क्वारंटीन के दौरान इनमें से दो डॉक्टरों को पिछले दिनों से हल्का बुखार आ रहा है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में रखने और दोनों का कोरोना सैंपल टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:जानिए किस तरह च्यूइंग गम चबाने से फैल सकता है कोरोना वायरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details