हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, सैंपलिंग बढ़ने के साथ बढ़ा संक्रमण का आंकड़ा - UNA LATEST NEWS IN HINDI

महामारी कोविड-19 के संक्रमण का चक्र एक बार फिर तेजी से चलने लगा (Corona Cases In Una) है. हालत ये है कि जैसे- जैसे जिले में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपलिंग को बढ़ाया जा रहा है, वैसे-वैसे ही संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. महज 15 दिनों में कोविड-19 के संक्रमण की दर 1 फीसदी से 11 फीसदी तक जा पहुंची है. जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 100 को पार कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

Corona Cases In Una
ऊना में कोरोना की बढ़ती रफ्तार

By

Published : Jul 21, 2022, 4:36 PM IST

ऊना:जिला ऊना में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही (Corona Cases In Una) है. हालत ये है कि महज 15 दिनों में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से 11 फीसदी तक जा पहुंची है. वहीं एक्टिव केसों का आंकड़ा भी सौ के पार जा चुका है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें. हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग को भी बढ़ाया जा रहा है.

दूसरी तरफ जिला प्रशासन पूरे मामले पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के बाद सभी बंदिशों को पूरी तरह से हटा लिया गया है, डिजास्टर मैनेजमेंट का रोल अब इसमें खत्म कर दिया गया है. जिले में अब कोविड-19 से प्रतिरक्षण के लिए वैक्सीनेशन के ड्राइव को शुरू कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एहतियातन अस्पतालों को भी तैयार किया जा रहा है.

पिछले 3 दिनों में जिले में 64 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से यह कहा गया है कि लोगों को कोविड 19 से बचने के लिए मास्क पहनना शुरू करना होगा. हालांकि कोविड-19 के चलते लागू की गई सभी पाबंदियों को वापस ले लिया गया (Una Corona Update) है. वहीं दूसरी तरफ संक्रमण से लड़ने के लिए 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के सभी नागरिकों को बूस्टर डोज निशुल्क देने की कवायद शुरू कर दी गई है.

संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां वैक्सीनेशन के ड्राइव को बढ़ा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए सैंपलिंग प्रक्रिया पर भी जोर दिया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से अभी केवल मात्र लोगों से संक्रमण से बचने के लिए अपील की जा रही है, किसी भी बंदिश या पाबंदी को लागू करने को लेकर अभी कोई कवायद शुरू नहीं की गई है. डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una On Corona Cases) ने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है, लेकिन अगर फिर भी स्थिति चिंताजनक होती है तो संक्रमितों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details