ऊना: जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी को 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. वीरवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में ठेकेदार यूनियन की अहम बैठक (contractors held meeting in una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर ठेकेदारों ने एक स्वर में सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
जिला ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष राजीव मेनन ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बंदरबांट के जरिए टेंडर जारी कर रही है. दूसरी तरफ ठेकेदारों को काम हो जाने के बाद भी महीनों तक उनकी पेमेंट नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ फैसले ठेकेदारों को भूखे रहने को मजबूर कर रहे हैं. ठेकेदार यूनियन ने आरोप लगाया कि इस मसले को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक सब जगह हाजिरी लगा चुके हैं, लेकिन न तो उनकी सुनवाई की जा रही है और न ही उनकी समस्या का कोई हल निकाला जा रहा है.
जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाले कार्यों पर प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला यूनियन से गले नहीं उतर रहा. इतना ही नहीं काम हो जाने के महीनों बाद भी ठेकेदारों को उनके पेमेंट नहीं दिए जाने को लेकर भी यूनियन ने तल्ख तेवर दिखाए हैं.