ऊना: जिला ऊना के हरोली उपमंडल के दुलैहड़ में सोमवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता व व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में कांग्रेस कार्यकर्ता का भतीजा भी घायल हो गया है. सीमा को सील कर वाहनों को खंगाला जा रहा है. पुलिस की टीमें पंजाब व हिमाचल में दबिश दे रही हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता दुलैहड़ निवासी रविंद्र कुमार सेठी स्टेडियम में मौजूद था. इसी बीच अचानक वाहन सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर दो गोलियां दाग दीं. एक गोली रविंद्र के सीने में जा लगी. रविंद्र के साथ खड़े उनके भतीजे केशव ने हमलावरों पर पत्थरों से हमला किया.
जवाब में हमलावरों ने भी उस पर किसी (congress worker shot dead in Una) चीज से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. लोगों ने रविंद्र और केशव को दुलैहड़ अस्पताल पहुंचाया. यहां से रविंद्र को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केशव का उपचार दुलैहड़ अस्पताल में ही चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है. बता दें कि हत्या क्यों की गई, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर खुद हर चीज का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.