हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में कांग्रेस की हुंकार रैली: नेता प्रतिपक्ष बोले वीरभद्र सिंह की फोटो से ही डर रही भाजपा - Mukesh Agnihotri in Una

विधानसभा क्षेत्र हरोली में रविवार को माफिया और गुंडा राज के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन किया गया. इसी दौरान कांग्रेस ने महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन किया और नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया. मुकेश अग्निहोत्री ने फिर दोहराया कि भाजपा सरकार जाने वाली है और कांग्रेस का समय आने वाला है.

Congress rally in Una
ऊना में कांग्रेस की हुंकार रैली

By

Published : Sep 25, 2022, 6:16 PM IST

ऊना:विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते राजनीतिक गतिविधियां और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ हमला तेज करने के उद्देश्य से कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र हरोली में रविवार को माफिया और गुंडा राज के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन किया गया.

इसी दौरान कांग्रेस ने महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन किया और नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया. मुकेश अग्निहोत्री ने फिर दोहराया कि भाजपा सरकार जाने वाली है और कांग्रेस का समय आने वाला है. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को वीरभद्र सिंह की फोटो से ही डर लग रहा है और साक्षात होते तो यह भाग ही जाते हैं.

ऊना में कांग्रेस की हुंकार रैली

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में रविवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया. हालांकि इसी दौरान माफिया और गुंडा राज के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन करते हुए भी प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ताल ठोकी. नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला शक्ति को समुचित मान सम्मान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं की उपेक्षा की है और कांग्रेस इसकी भरपाई ब्याज सहित करेगी. मुकेश ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है तो भाजपा पूछ रही है कहा से देंगे, मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप जाओ कांग्रेस देकर बताएगी. नेता प्रतिपक्ष कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है. महिला शक्ति इस जीत में अहम रोल अदा करने वाली है.

मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस पर दिवंगत नेताओं के फोटो लेकर वोट मांगने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा वीरभद्र सिंह की फोटो से ही डरने लगी है, अगर वो आज साक्षात होते तो भाजपा के नेता भाग ही जाते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने आप में एक संस्थान थे. जिन्होंने लगभग 6 दशक तक हिमाचल प्रदेश की सक्रिय राजनीति में भाग लेकर हिमाचल प्रदेश के विकास को तेजी से आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक डॉ. यशवंत सिंह परमार और वीरभद्र सिंह का नाम रहेगा.

ईडी द्वारा जिला ऊना में 35 करोड़ के अवैध (Mukesh Agnihotri on bjp) खनन के कारोबार का भंडाफोड़ करने के सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में सत्तासीन भाजपा की सरकार माफिया की सरकार थी, उन्होंने कहा कि माफिया को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगाती रही लेकिन सरकार ने इसे अनसुना करके कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने का ही प्रयास किया. मुकेश ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में खनन, वन, भू, कबाड़ और न जाने कौन कौन से माफिया हावी रहे. मुकेश ने कहा कि यहां तक कि पीएम मोदी की रैली के नाम पर भी लोगों से रुपये लिए गए है.

ये भी पढ़ें-शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम: पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details