ऊना:विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल भाजपा सरकार ने सिर्फ बातें करके बिता दिए (Satpal Singh Raizada target Himachal government) हैं. प्रदेश भर में जिस विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वो तो सिर्फ कागजी विकास है, जमीनी स्तर पर प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी विकास कार्य को सिरे नहीं चढ़ा पाई है.
रायजादा ने कहा कि कभी 69 नेशनल हाईवे बनाने की बात कही जाती है, कभी पीजीआई सेटेलाइट सेंटर बनाने की, लेकिन हैरानी है कि इस पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की अभी तक चारदीवारी ही बनकर तैयार नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब तो सरकार से ना जनता को कोई उम्मीद है और न ही हमें, अब इस सरकार का जाना लगभग तय है.
विधायक रायजादा कांग्रेस नेताओं के दिल्ली जाने पर सीएम द्वारा किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि वह खुद कितनी बार दिल्ली गए, उनकी अपनी पार्टी के बड़े नेता और उनकी अपनी ही सरकार के मंत्री क्यों बार-बार दिल्ली जा (congress targets himachal bjp government) रहे है. उन्होंने कहा कि चाहे बात उनकी पार्टी की हो या फिर हमारी पार्टी की दिल्ली जाना दोनों दलों के नेताओं के लिए राजनीतिक जीवन का एक अभिन्न अंग है. हर पार्टी के नेता के लिए अपनी अपनी राजनीतिक गतिविधियों का फीडबैक हाईकमान को देना लाजमी बात रहती है यही कारण है कि दोनों दलों के नेता नियमित रूप से दिल्ली जाते हैं.