ऊनाः क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रसव के बाद एक महिला की मौत पर विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सतपाल रायजादा ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से इस्तीफे की मांग की है.
सतपाल रायजादा ने कहा के विपिन परमार को स्वास्थ्य मंत्री बने हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन ऊना अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में वो विफल रहे हैं. ऐसे में नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से विपिन परमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
रायजादा ने कहा कि बीजेपी के 44 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसे में किसी और विधायक को स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका दिया जाए ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रुप से चल सके.