हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार के जश्न पर रायजादा का निशाना, कहा- काम छोड़कर प्रदेश के मुखिया एडवरटाइजमेंट में व्यस्त - सरकार एडवरटाइजमेंट में व्यस्त

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल को फ्लॉप करार दिया है. रायजादा ने कहा कि हर साल जश्न मनाना बिल्कुल गलत है.

congress mla
सतपाल रायजादा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Dec 28, 2019, 8:35 PM IST

ऊना: एक ओर जहां जयराम सरकार दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है. रायजादा ने सरकार से नेशनल हाइवे और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है.

कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल को फ्लॉप करार दिया है. रायजादा ने कहा कि हर साल जश्न मनाना बिल्कुल गलत है. प्रदेश सरकार विकास कार्यों को छोड़कर एडवरटाइजमेंट करने में व्यस्त है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने 69 नेशनल हाइवे और ऊना पीजीआई को सैटेलाइट सेंटर बनाने का विदा किया था, लेकिन इस पर कोई काम हुआ ही नहीं.

वीडियो

सतपाल रायजादा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा के बड़े-बड़े नेता खनन और नशा को लेकर बहुत शोर मचाते थे लेकिन अब बीजेपी की सरकार में खनन और नशा माफिया दस गुना बढ़ गया है. सरकार खनन और नश माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर कांग्रेस का 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' मार्च, किया मौन प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details