चिंतपूर्णी/ऊना: उपमंडल अंब के तहत काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना अंब में बिजली बोर्ड के जेई के खिलाफ फर्जी बिजली का बिल भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer in Electricity Board) के पद पर तैनात व्यक्ति ने बोर्ड की असली मुहर लगाकर उसके घर पर 1,03480 रुपए का नकली बिजली बिल भेज दिया.
इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति बिजली का बिल लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर (electricity board office) जा पहुंचा और वहां उसे बताया गया कि यह बिल बोर्ड के किसी भी कार्यालय से जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर निवासी चमन लाल पुत्र हरनाम दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली बोर्ड के भरवाईं सब डिवीजन के तहत तैनात किए गए कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल ने आपसी रंजिश के कारण धोखाधड़ी करते हुए उसके घर पर बिजली के मीटर के साथ छेड़खानी करते हुए करीब 103480 रुपए का बिजली बिल भेज दिया.
चमन लाल का आरोप है कि जब वह इस बिल को लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर जांच के लिए पहुंचा तो वहां उसे कर्मचारियों ने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह हैरान रह गया. चमन लाल ने बताया कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल बिजली बोर्ड के दफ्तर से नहीं भेजा गया था. हालांकि इस नकली बिल पर लगाई गई मोहर बिजली बोर्ड की ही असल मोहर बताई गई है.