ऊना: जिले के पर्यटन विकास में एक और मील का पत्थर जुड़ चुका है. प्रदेश सरकार ने ऊना के ऊपरी क्षेत्रों में कमर्शियल टेंडम पैराग्लाइडिंग (Commercial paragliding in Una) की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत अब कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चुल्हड़ी को टेक ऑफ और अंदरोली को लैंडिंग साइट के रूप में आधिकारिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इन क्षेत्रों में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ साथ पंजाब और हरियाणा राज्यों के लोगों को भी पैराग्लाइडिंग की सुविधा नजदीकी क्षेत्र में हासिल हो सकेगी. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को इस सुविधा से प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के भी समुचित अवसर मिल सकेंगे. स्थानीय क्षेत्र के युवा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में करियर स्थापित करते हुए आजीविका (paragliding sites in himachal) प्राप्त कर सकेंगे.
हिमाचल पर्यटन विभाग (himachal tourism department) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों के बाद अब मैदानी क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में भी साहसिक गतिविधियां आधिकारिक रूप से शुरू हो सकेंगी. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, जब कुटलैहड़ के चुल्हड़ी से पैराग्लाइडर्स को उड़ान भरने की औपचारिक अनुमति मिल गई है.