ऊना: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ऊना में 10 मई को होने वाली रैली को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. ऊना के पुलिस ग्राउंड झलेड़ा में होने वाली रैली के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांग्रेसियों द्वारा रैली में करीब 25 से 30 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने ऊना में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली से पार्टी को लोकसभा चुनाव में बढ़त मिलने का दावा किया है. उन्होंने प्रदेश की चारों सीटों पर विजय हासिल करने के साथ ही इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है.
ये भी पढ़ें: 'इंग्लैंड की कंपनी का स्पष्टीकरण दें राहुल गांधी', सत्ती बोले- प्रदेश में अब भी बंटी है कांग्रेस