हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर ये बोले सीएम जयराम

सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को जल्दबाजी में लागू नहीं करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने हरोली पहुंचकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जयकिशन शर्मा को श्रद्धांजलि दी.

jairam thakur

By

Published : Sep 12, 2019, 5:57 PM IST

ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर आए नितिन गडकरी के बयान पर सीएम ने स्पष्ट किया कि इस एक्ट को प्रदेश सरकार जल्दबाजी में लागू नहीं करेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार नए एक्ट को लेकर पूरा अध्ययन कर रही है और इसके बाद ही अपना निर्णय लेगी.

इससे पहले वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरोली के पूर्व विधायक जयकिशन शर्मा के निधन पर शोक प्रकट करने उनके घर पहुंचे. सीएम ने जयकिशन शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने जयकिशन शर्मा के साथ बिताये हुए समय को सांझा किया. सीएम ने कहा कि पंडित जयकिशन के निधन से केवल परिवार ही नहीं बल्कि समाज और पार्टी को भी क्षति हुई है.पंडित जयकिशन शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ विधानसभा में विधायक भी रहे हैं और हमने संगठन में रह कर उनसे बहुत कुछ सीखा है.

सीएम ने कहा कि पंडित जयकिशन का जीवन बहुत की संघर्षपूर्ण रहा. पंजाब में अपातकाल के समय उन्होंने बहुत ही जोश के साथ लोगों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया था. वहीं, कांगड़ा से वायरल हुए लेटर पर सीएम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details