हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाकर की पूजा अर्चना - cm jairam worshiped at chintpurni una

cm Jairam Thakur in Chintpurni temple: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास के दौरान मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शीश नवाया. माता के दरबार में नतमस्तक (cm jairam worshiped at chintpurni una) होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरवाई विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं.

CM JAIRAM THAKUR REACHED CHINTPURNI TEMPLE
फोटो.

By

Published : Dec 16, 2021, 6:15 PM IST

ऊना: cm Jairam Thakur in Chintpurni temple: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास के दौरान मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शीश नवाया. माता चिंतपूर्णी के मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्राम गृह भरवाई में पहुंचे लोगों की जन समस्याएं भी सुनी.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे लोन मामले पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सिर पर हिमाचल को कर्ज तले दबाने का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था दशकों से बनी हुई है केवल मात्र इस सरकार के समय नहीं बल्कि इससे पूर्व रही सरकारों ने भी हिमाचल प्रदेश को (cm jairam worshiped at chintpurni una) कर्ज के तले दबाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इस वक्त परिस्थिति है कि प्रदेश को चलाने के लिए इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाना पड़ेगा और आने वाले समय में भी यदि कोई और सरकार आती है तो वह भी यही काम करेगी. केवल मात्र राजनीतिक सुर्खियां बटोरने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान वीरवार शाम मां चिंतपूर्णी (Chintpurni temple latest news) के दरबार पहुंचे. इस दौरान पुजारियों ने माता के दरबार में मुख्यमंत्री से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. माता के दरबार में नतमस्तक होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam una visit thursday) ने भरवाई विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं. मुख्यमंत्री से कैग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि केवल इस सरकार द्वारा ही कर्ज नहीं लिए गए है. हिमाचल प्रदेश को कर्ज लेकर संचालित करने की प्रथा सालों तक हिमाचल पर राज करने वाली पार्टी ने ही शुरू की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय तक हिमाचल पर राज करने वालों ने ऐसी हालत हिमाचल प्रदेश की कर दी है कि सरकार को जन सुविधाओं के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि वर्तमान परिस्थितियां छोड़िए आने वाले समय में भी जो भी सरकार हिमाचल में आएगी वह इसी प्रथा के तहत प्रदेश को चलाएगी. केवल मात्र सरकार पर कर्ज लेने का आरोप लगाकर कोई भी पार्टी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस रिपोर्ट में जिन बिंदुओं को उठाया गया है उन पर प्रदेश की सरकार जल्द बात करेगी. हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति आज की ऐसी नहीं है यह सालों से ऐसी ही बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक खेती विषय की हो सकती है शुरुआत: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details