ऊना: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने सबसे पहले दुलैहड़ में 1.08 करोड़ रूपये की लागत से दुलैहड़ उप-तहसील भवन की आधारशिला पर हाथों से सीमेंट लगाकर ईंट लगाई.
सीएम ने अमराली से बीटन, सिंगा व पंजाब बोर्डर तक 6.78 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड़ होने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इसके बाथड़ी में बाथड़ी खड्ड पर 1.53 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने ललड़ी में 3.62 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड होने वाली ललड़ी-ढिलवां वाया कुंगड़त सड़क की आधारशिला रखी.सीएम ने समनाल में 9.98 करोड़ रूपये की लागत से समनाल-लालूवाल वाया बालीवाल-पूबोवाल सडक़ के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. बढेड़ा में हिम कैप्स संस्थान के हॉस्टल का भूमि पूजन और सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया. सलोह में 2.76 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उप-केंद्र की आधारशिला रखी.