ऊनाःहिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर इस रविवार को जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम जिला ऊना में करीब 150 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता की ओर से दी गई है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 15 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं के उद्घाटन करेंगे, जबकि लभगग 135 करोड़ रुपये की 23 परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री रविवार दोपहर ऊना पहुंचेंगे.
इसके बाद वह ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 2.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होमगार्ड भवन, 59 लाख रुपये की लागत से बने आईआरबी बनगढ़ शस्त्रागार के आवासीय भवन, सीएचसी दुलैहड़ के भवन व कई अन्य भवनों का शुभारंभ करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गैहरा धनेत में 62.02 करोड़ की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ-साथ 6 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण आजीविका केंद्र बंगाणा के भवन, 4.10 करोड़ से ऊना टक्का से अप्पर कोटलां कलां लिंक रोड़ के अपग्रेडेशन कार्य, 2.32 करोड़ से प्रस्तावित झिंगरा खड्ड पुल व टक्का खड्ड पुल का शिलान्यास भी करेंगे.
साथ ही जयराम ठाकुर 5-5 करोड़ रुपये की लागत से बरनोह में बनने वाले पशु पालन विभाग के क्षेत्रीय अस्पताल और मुर्राह प्रजनन केंद्र, 62 लाख की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय पनोह व 65 लाख से पशु चिकित्सालय बसाल की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें-CM वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के लिए आम जनता से मांगे गए सुझाव, विजेता को मिलेगा इनाम